भेल भोपाल।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के हेड ऑफिस भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में धीरज गोयल, एसएलबीसी, कन्वीनर ने बताया गया कि मध्य प्रदेश के नागरिकों में जागरूकता लाना आवश्यक है क्योंकि वित्त विभाग भारत सरकार व रिज़र्व बैंक आफ इंडिया द्वारा 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर तीन माह का वित्तीय समाधान अभियान चलाया जाएगा,इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिन नागरिकों के अभी तक बैंकों में खाते नहीं है उनके प्रधानमंत्री जन धन योजना सहित दूसरी योजनाओं में खाता खुलवाने के लिए जागरूक करना है।
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 18 से 60 साल तक आयु की पात्रता है, जिसमें पेंशन मिलती है।उसकी जानकारी लोगों तक पहुंचना है। ईकेवाईसी से संबंधित जानकारी भी लोगों को दी जा रही है क्योंकि कई बार लोगों के पते बदल जाते हैं, लेकिन ई केवाईसी नहीं हो पाती है जिसकी भी जानकारी दी जा रही है ताकि खाते सुचारु रूप से चलते रहें और गवर्नमेंट के स्कीम के पैसे उनके खाते में सुचारू रूप से आते रहे। आजकल डिजिटल धोखाधड़ी भी बढ़ रही है।
इसलिए लोगों को जागरूक करना है, खातों में ग्राहकों का नॉमिनेशन करवाना जरूरी होता है, लेकिन बहुत से लोगों ने अपने खातों में नामांकन नहीं करवाया है जिससे उनकी मृत्यु के बाद उनकी फैमिली को पैसे लेने में काफी दिक्कत होती है उसके लिए जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है।
यह भी पढ़िए: भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी
जो लोग 10 साल तक खाता अपडेट नहीं करते हैं तो वह पैसा ट्रांसफर होकर रिजर्व बैंक के डेप्ट फंड में चले जाता है,लेकिन हम अपने बैंक खाते में जरूरी कागज देकर वह पैसा वापस ला सकते हैं जिसकी सारी जानकारी रिजर्व बैंक की साइट पर अवेलेबल रहती है। ग्राहकों की जागरूकता के लिए पंचायत स्तर पर भी कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि ग्राहक जागरूक हो और उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।