भेल भोपाल।
भक्तिमय वातावरण और संगीत की सुर लहरियों से सराबोर एक विशेष भजन संध्या का आयोजन 4 अक्टूबर को भोपाल में किया जाएगा। यह कार्यक्रम गोविंदपुरा, पिपलानी पेट्रोल पंप के पास शाम 8:00 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर विश्वप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज़ अख्तर अपनी सुरीली आवाज़ में भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भक्ति और संगीत रस में डुबो देंगी। कार्यक्रम का आयोजन भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद भोजपुरी एकता संस्था के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
यह भी पढ़िए: भेल की थ्रिफ्ट सोसायटी का विवाद सीटू यूनियन तक पहुंचा, दो पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे
आयोजक पुरुषोत्तम सिंह ने सभी प्रदेशवासियों एवं भोपाल शहरवासियों से परिवार सहित शामिल होने की अपील की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल भक्ति-भाव और संगीत प्रेमियों के लिए अद्भुत अनुभव होगा, बल्कि समाज को एकजुट करने और आध्यात्मिक वातावरण बनाने की दिशा में प्रेरणादायक कदम भी साबित होगा।

