भेल भोपाल।
स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रित काव्य गोष्ठी, कविता पोस्टर का लोकार्पण,आफीसर क्लब बीएचईएल बरखेड़ा में स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रित यादगार गरिमामय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्राम के मुख्य अतिथि पूर्व कार्यपालक निदेशक एसएन डागा ने वरिष्ट कवि प्रयास जोशी के कविता पोस्टर का लोकार्पण किया। कविता पोस्टर में यूथ हास्टल एसोसियेशन आफॅ इंडिया भेल शाखा द्वारा आयोजित टपकेश्वर महादेव ट्रैकिंग के पर्यावरण प्रकृति के सुन्दर तस्वीरों के साथ कविताएं समाहित हैं।
इस तरह कवि ने पोस्टर के माध्यम से साहित्य और प्रकृति को बड़े ही दिलचस्प तरीके से जोड़कर अनूठा कार्य किया। इस अवसर पर एसएस नकवी ने जीवन में भ्रमण संबंधी गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए टपकेश्वर यात्रा का विवरण प्रस्तुत किया। इसी श्रृंखला में गुलाब को लेकर विश्वस्तर पर आयोजन की तैयारी की संक्षिप्त जानकारी शैलेश अग्रवाल ने दी। श्री डागा ने कविता,पर्यावरण और यूथ होस्टल की सराहनीय गतिविधियों को आज के समय की बुनियादी जरुरतों से जोड़ कर अपने उद्गार व्यक्त किये।
यह भी पढ़िए: भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी
वही विनोद कुमार जैन ने यूथ होस्टल के वर्णों की सारगर्भित व्याख्या करते हुए भेल हिंदी साहित्य परिषद की गतिविधियों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन की निरंतरता बनी रहना चाहिये, जिससे युवाओं,साहित्यकारों एवं प्रकृति प्रेमियों में ऊर्जा और अधिक स्फूरित होती रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष सुभाष दुबे ने अपने अनूठे अंदाज में कविता पोस्टर एवं परिषद की गोष्ठी परम्परा पर अपने विचार व्यक्त किए।