भेल भोपाल।
बीएचईएल, भोपाल के तत्वावधान में आज स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत साइकिलिंग विथ नेक्स्ट जनरेशन थीम के साथ भेल के गेट क्रमांक 06 से शाहपुरा लेक तक साइकिलिंग का आयोजन किया गया। इस साइकिलिंग का मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ के प्रति सभी को अवगत करना हैं। साइकिल पर्यावरण-अनुकूल साधन के रूप में कार्य करता है, और सभी उम्र और फिटनेस स्तरों के लिए एक बहुमुखी गतिविधि है।
यह भी पढ़िए: बुलडोजर एक्शन का मतलब कानून तोड़ना नहीं: सीजेआई
इस साइकिलिंग में शिशुपाल, अनिल मौर्य, राजेश राय, संदीप राय, भरत लवानिया, छोटे लाल विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार, अमोल दुबे एवं मनीष मल्ल और कई बच्चों ने  बड़े उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया।
पूरे मार्ग में सभी प्रतिभागियों ने “फिटनेस का डोज – आधा घंटा रोज” और “भारत माता की जय” के नारे लगाते हुए फ़िट इंडिया मूवमेंट के संदेश को हर्षोल्लास के साथ समाज में प्रसारित किया गया।

