भेल भोपाल ।
मंगलवार को नगर सलाहकार समिति की बैठक क्षितिज भवन के सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर सलाहकार समिति अध्यक्ष एवं गुणता महाप्रबंधक जीपी बघेल ने की। इस अवसर पर फेब्रिकेशन के महाप्रबंधक आलोक सेंगर , एससीआर के महाप्रबंधक एचआर पटेल , नगर प्रशासक एवं सचिव पाठक सहित नगर प्रशासन, सिविल विभाग के अधिकारीगण, मानव संसाधन विभाग से आरिफ सिद्दीकी, वित्त विभाग व प्रतिनिधि यूनियनों के मेंम्बर शामिल थे ।
यह भी पढ़िए: गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का पांचवां निशुल्क अखिल भारतीय युवा युवती परिचय सम्मेलन देवास में

