भेल भोपाल ।
हैवी ईलेक्ट्रिकल्स मज़दूर ट्रेड यूनियन इंटक बीएचईएल भोपाल 21 नवम्बर 2025 को नई दिल्ली में ज्वाईन्ट कमेटी (जेसीएम) की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से नाईट एलाउन्स का रिवीजन, रिवार्ड स्कीम को रिवाईज करना एवं कर्मचारियों के समस्त ज्वलन्त समस्याओं का निराकरण हो इस हेतु यूनियन हेम्टू इंटक द्वारा विशाल गेट मीटिंग का आह्वान किया गया है।

मीटिंग का ध्येय मज़दूर की आवाज, मज़दूर की मांगो को इतनी ज़ोर से उठाना है कि मांगों की गूंज दिल्ली तक पहुंच जाए और उनका निराकरण किया जा सके। यह हम सभी मजदूरों की संयुक्त आवाज़ से ही संभव है इंटक ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि इस प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनाएँ। यह प्रदर्शन बीएचईएल के क्रांति स्थल फाउंड्री गेट नं. 5 पर शुक्रवार को शाम 4 बजे किया जायेगा ।

