भेल भोपाल ।
बीएचईएल भोपाल के ऑफिसर्स क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप कुमार उपाध्याय, महापबंधक एवं इकाई प्रमुख, बीएचईएल, भोपाल उपस्थित थे । यह टूर्नामेंट दिनांक 13 से 16 नवम्बर, 2025 तक आयोजित किया गया था । समारोह में मुख्य अतिथि ने सभी विजेता एवं उपविजेताओं को प्रीमियम टेनिस किट बैग, ट्रॉफ़ी, नकद पुरस्कार राशि विजेता को रू. 1000/- एवं उप विजेता को रू.500/- एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर रूपेश तेलंग, महाप्रबंधक (फीडर्स एवं टीसीबी- मैनु. वाणिज्य एवं मेन्टेनेंस) एवं अध्यक्ष भेल ऑफिसर्स क्लब विकास खरे, महाप्रबंधक (ईएम) राजेश अग्रवाल, महाप्रबंधक (एसओएम) हेमराम पटेल महाप्रबंधक (एससीआर) एवं टीयू सिंह, महाप्रबंधक (मा.सं.) सहित अन्य अतिथि अतुल धूपर, ओपी दीक्षित, प्रमोद दीक्षित, क्लब समिति के उपाध्यक्ष एसएस पटेल, महासचिव मयूर दुबे, टेनिस सचिव, प्रतीक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष, रितेश अवस्थी, संयुक्त सचिव, मनोज कुमार त्रिपाठी, फिल्म सचिव आशीष गुप्ता, मुख्य रैफ़री संजीव एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे ।
यह भी पढ़िए: लिवर डैमेज को कैसे ठीक करती है Bhumi Amla? एक्सपर्ट ने बताए पीलिया और सूजन में इसके 5 अद्भुत फायदे!
टूर्नामेंट में लड़कों का अंडर-12 विजेता नैतिक जैन, उपविजेता तनुशवीर सिंह, लड़कियों का अंडर-12 विजेता गौरी शर्मा, उपविजेता – रीत सोनी, लड़कों का अंडर-14 विजेता नैतिक जैन, उपविजेता जन्मेजय सक्सेना, लड़कियों का अंडर-14 विजेता गौरी शर्मा, उपविजेता धृति शर्मा, पुरुषों का ओपन टेनिस विजेता प्रथम बाथम, उपविजेता कृष्णकांत वर्मा, पुरुषों का 35+ विजेता कृष्णा उर्मलिया, उपविजेता राहुल सिंगरोली, पुरुष युगल विजेता कृष्णा उर्मलिया एवं राहुल सिंगरोली उपविजेता अमित वर्मा तथा अनिरुद्ध अग्निहोत्री रहे । टूर्नामेंट में चार दिनों तक रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक टेनिस मुकाबले देखे गए । टूर्नामेंट में भोपाल एवं आसपास के क्षेत्रों से 130 से अधिक खिलाडि़यों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की ।
