भेल भोपाल ।
बीएचईएल दिल्ली कॉरपोरेट में जेसीएम की बैठक में कर्मचारियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगों पर प्रबंधन और यूनियन के बीच बहस चली । पहली बार ऐसा देखने का मिला की प्रबंधन कर्मचारियों पर काफी मेहरबान दिखाई दी । बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बन गई । जिससे कर्मचारी वर्ग में काफी खुशी का माहौल रहा।बैठक में हॉलिडे होम सुविधा जल्द ही पुनः शुरू की जाएगी और डायरी और कैलेंडर का वितरण इस वर्ष से ही बहाल किया जाएगा। कर्मचारियों के आश्रितों की आय सीमा बढ़ाई जाएगी, जिसके लिए सब-कमेटी दिशानिर्देश तैयार करेगी।
परिवार सहायता योजनाएँ—जैसे अस्पताल सुविधा, टाउनशिप आवास और कोविड प्रभावित परिवारों के लिए सहायता—जारी रहेंगी। नए वर्ष का गिफ्ट अमाउंट बढ़ाकर 2500/- कर दिया गया। लेट नाइट स्नैक अलाउंस (LNSA) बढ़ाकर 350/- किया गया, जो 1 नवंबर 2025 से लागू होगा। EL एनकैशमेंट पर निर्णय कैश उपलब्धता के आधार पर मार्च में समीक्षा के बाद लिया जाएगा। इंसेंटिव स्कीम का रिव्यू किया जाएगा।
बढ़े हुए एचआरए और ग्रेजुटी का सर्कुलर शीघ्र जारी किया जाएगा।
