भेल भोपाल।
बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल, भोपाल में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में मुस्कान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस की छात्राएँ प्राची विश्वकर्मा और सोनम गुर्जर द्वारा अतिथियों का तिलक एवं बैज लगाकर स्वागत से हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय जैन ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि संस्थान में विद्यार्थियों के लिए उत्तम शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी सामाजिक समस्या का समाधान जागरूकता से ही संभव है और मुस्कान अभियान के माध्यम से छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित करने की बात कही।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर (गोविंदपुरा) ने ऑपरेशन मुस्कान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति को शामिल न करें। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के इस दौर में डेटा सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है, इसलिए सुरक्षा फीचर्स का उपयोग अत्यंत आवश्यक है। एसीपी श्रीमती अदिति बी. सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों की समस्याओं के निवारण हेतु विषय-विशेषज्ञ सलाहकारों की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध होना सराहनीय है। उन्होंने बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे यदि किसी कारणवश घर से चले जाएँ तो उन्हें वापस उनके परिवार से मिलाना ही ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने, मजबूत पासवर्ड रखने और निजी फोटो साझा न करने की सलाह दी।
Read Also:राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
उप निरीक्षक रूपा मिश्रा ने ब्लैकमेलिंग की शिकायतों को तुरंत दर्ज कराने पर बल देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में संकोच न करें और जागरूक रहें। पूर्व विद्यार्थी शिवम मिश्रा ने कहा कि मुस्कान अभियान छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने साइबर अपराधों से बचाव के लिए टोल-फ्री नंबर 1930 पर समय पर शिकायत करने की जानकारी दी। साथ ही SIR सर्वे के दौरान BLO को सहयोग कर मतदाता सूची पुनरीक्षण में सहयोग देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी कैडेट आदित्य मिश्रा एवं देविका साहू ने डॉ. कमलेश नेगी (कार्यक्रम अधिकारी, NSS) और डॉ. संजय बनकर (एनसीसी प्रभारी) के मार्गदर्शन में किया। अंत में छात्र शांतनु कुमार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 200 से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
