भेल भोपाल।
बीएचईएल, भोपाल में कार्यरत प्रतिभाशाली महिला कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विप्स द्वारा भव्य एवं रंगारंग गायन-नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टीयू सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. (श्रीमती) पॉमिला सचदेव, प्रमुख चिकित्सा सेवाएं, कस्तूरबा अस्पताल की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर विप्स, बीएचईएल की सचिव श्रीमती नम्रता जायसवाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और संगठन द्वारा वर्षभर में किए गए विविध गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान महिला कर्मचारियों ने संगीत, नृत्य, शास्त्रीय, पॉप, लोक एवं सौहार्द जैसी विविध शैलियों में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच पर प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा। विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर उत्कृष्ट प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया। विजेताओं को सम्मानित करते हुए श्री सिंह ने महिला कर्मचारियों की रचनात्मकता, ऊर्जा और उत्साह की सराहना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विप्स टीम की सर्वत्र प्रशंसा हुई। आयोजन ने न केवल महिला कर्मचारियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि कार्यस्थल पर सौहार्द, उत्साह और सकारात्मक वातावरण को भी बढ़ावा दिया।
