भेल भोपाल ।
पटेल नगर मैं मध्यप्रदेश राज्य एचएमएस का कार्यकारिणी का अधिवेशन संपन्न हुआ। इसी अधिवेशन में हेस्टू एचएमएस, भेल के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को मध्यप्रदेश राज्य एचएमएस का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है जो हेस्टू एचएमएस और भेल भोपाल के लिए गौरव का विषय है ।यह मनोनयन एचएमएस के राष्ट्रीय सचिव मुकेश गालव द्वारा सर्वसम्मति से किया गया, जो उनके संगठनात्मक योगदान, नेतृत्व क्षमता एवं श्रमिक हितों के प्रति सतत प्रतिबद्धता की सराहना का प्रतीक है।
जितेंद्र सिंह के उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन से प्रदेश में एचएमएस संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा श्रमिकों के हितों को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने में नई ऊर्जा प्राप्त होगी। हेस्टू एचएमएस, भेल परिवार इस उपलब्धि पर जितेंद्र सिंह को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित करता है।
