भेल भोपाल ।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) भोपाल में आज एक सादे समारोह के दौरान अदानी पावर लिमिटेड के लिए निर्मित पहले सेट के एलपी टरबाइन आउटर केसिंग का प्रेषण किया गया। महाप्रबंधक एवं इकाई प्रमुख प्रदीप कुमार उपाध्याय ने एसटीएम ब्लॉक-6 से हरी झंडी दिखाकर इस महत्वपूर्ण उपकरण को रायपुर चरण-II (2×800 मेगावाट), यूनिट-1 के लिए रवाना किया।
कार्यक्रम के दौरान अदानी पावर लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी प्रियंजय मौर्या भी विशेष रूप से मौजू रहे। इस अवसर पर बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से विपुल अग्रवाल, महाप्रबंधक,राजेश कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक , प्रदीप चन्द्र काण्डपाल ,महाप्रबंधक , एके गुप्ता ,विभागाध्यक्ष, राजेश सिंह यादव, विनिर्माण प्रभारी इसके अतिरिक्त एसटीएम विभाग के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला।
