जवाहरलाल नेहरू स्कूल हबीबगंज बीएचईएल भोपाल ने लगातार छठी बार स्वतंत्रता कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है। फाइनल मैच में जवाहरलाल नेहरू स्कूल ने सेंट जेवियर स्कूल को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। इस अवसर पर, श्री आर के अग्रवाल (महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष बीएचईसीएनआईएस), श्री ए औरंगाबादकर (महाप्रबंधक एवं उपाध्यक्ष बीएचईसीएनआईएस), श्री एच आर पटेल (महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष बीएसएम), श्री पीके झा (सहकारी महाप्रबंधक एवं सचिव बीएसएम), श्री विवेक सिंह यादव (सचिव बीएचईसीएनआईएस), श्री रजनीकांत चौबे (सदस्य बीएचईसीएनआईएस), श्री धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, श्री सुनील पाठक (संस्थान प्रमुख जवाहरलाल नेहरू स्कूल) और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह भी पढ़िए: भेल की बीएमएस यूनियन कार्यालय में स्वाधीनता दिवस पर ध्वाजारोहण किया गया।