भेल भोपाल ।
बीएचईएल ऑफिसर्स क्लब परिसर में आयोजित क्रिकेट मैच का शुभारंभ प्रदीप कुमार उपाध्याय, कार्यपालक निदेशक, बीएचईएल भोपाल द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम ऑफिसर्स क्लब के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (फीडर्स एवं टीसीबी–मैन्युफैक्चरिंग, कमर्शियल एंड मेंटेनेंस) रूपेश तैलंग के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीएचईएल के सभी महाप्रबंधकों की जीवनसंगिनियों ने उत्साहपूर्वक मैच में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अपने संबोधन में श्री उपाध्याय ने क्रिकेट मैच के सफल आयोजन हेतु ऑफिसर्स क्लब टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना की।
Read Also: इंदौर के पास मुंबई–आगरा फोरलेन पर दो ट्रकों में भिड़ंत से लगी आग
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन संगठनात्मक एकजुटता को सुदृढ़ करने के साथ-साथ कर्मचारी कल्याण एवं सकारात्मक कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मैच का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नेतृत्व एवं उनके परिवारों के बीच सौहार्द बढ़ाना, आपसी संबंधों को मजबूत करना तथा स्वस्थ कार्य–जीवन संतुलन को प्रोत्साहित करना था।
