भेल हरिद्वार।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के रानीपुर, हरिद्वार इकाई में कार्यरत कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। बीएचईएल प्रबंधन ने मृत्यु सहायता निधि (डेथ रिलीफ फंड) के अंतर्गत दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि में महत्वपूर्ण वृद्धि की है।
जारी परिपत्र के अनुसार, अब डीआरएफ के तहत कर्मचारी के निधन की स्थिति में दी जाने वाली सहायता राशि को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही डीआरएफ सदस्यों से ली जाने वाली मासिक अंशदान राशि में भी संशोधन किया गया है। किसी कर्मचारी की मृत्यु होने पर प्रत्येक डीआरएफ सदस्य से लिया जाने वाला अंशदान अब 60 रुपये के स्थान पर 220 रुपये प्रति मृत्यु होगा।
Read Also: बीएचईएल ने शुरू की वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के लिए ट्रैक्शन कन्वर्टर्स की आपूर्ति
परिपत्र में स्पष्ट किया गया है कि यह संशोधित व्यवस्था 01 जनवरी 2026 या उसके बाद घटित होने वाली किसी भी डीआरएफ सदस्य की मृत्यु के मामलों में प्रभावी रहेगी। इस निर्णय को सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। बीएचईएल प्रबंधन के इस निर्णय से कर्मचारियों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। यह कदम विपरीत परिस्थितियों में परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
