भेल भोपाल ।
प्रसिद्ध ट्रेड यूनियन नेता स्वर्गीय सत्यनारायण तिवारी की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित 22वें सत्यनारायण तिवारी सम्मान समारोह का आयोजन होटल कालिंदी, न्यू मार्केट, भोपाल में किया गया। समारोह में ट्रेड यूनियन आंदोलन एवं श्रमिक हितों के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंटक के
पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद और बीएचईएल की प्रतिनिधि यूनियन ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लॉइज यूनियन, संबद्ध निफ्टू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कर्मचारी नेता एवं बीएचईएल पीएफ ट्रस्ट के ट्रस्टी ओमप्रकाश जसोदिया को उनके दीर्घकालीन श्रमिक हितैषी कार्य, संगठनात्मक योगदान एवं कर्मचारी कल्याण के लिए किए गए प्रयासों के लिए सत्यनारायण तिवारी सम्मान–2026 से सम्मानित किया गया।
Read Also: बीएचईएल ने शुरू की वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के लिए ट्रैक्शन कन्वर्टर्स की आपूर्ति
सम्मान समारोह के संयोजक चंद्रशेखर परसाई के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि एवं ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि यह सम्मान समारोह विगत 22 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। सम्मान मिलने पर जेपी गोड़,रमेश उईके,जीएस तिवारी,सुभाष चौधरी,ओपी नामदेव,जीएस गुजराल,जेके पाठक,महेश दुबे,हीरालाल नरवरिया,वरिष्ठ नेता फेडरेशन बीडी गौतम,एसवी चौहान,एनआर शर्मा,महेश मालवीय,एसी निगम,वीके अग्रवाल और ऐबु के महासचिव रामनारायण गिरी सहित यूनियन पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई दी। कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वर्गीय सत्यनारायण तिवारी के संघर्षपूर्ण जीवन, ट्रेड यूनियन आंदोलन में उनके योगदान और श्रमिक एकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
