6.8 C
London
Wednesday, December 24, 2025
Homeभेल न्यूज़बीएचईएल की थ्रिफ्ट सोसाइटी के अध्यक्ष के चैंबर में ताला डालने को...

बीएचईएल की थ्रिफ्ट सोसाइटी के अध्यक्ष के चैंबर में ताला डालने को लेकर विवाद

Published on

भेल भोपाल।

— संचालक ने कहा— अध्यक्ष ऑफिस में नहीं बैठने देते, इसलिए दूसरा ताला डाला

— अध्यक्ष ने कहा— मेरे चैंबर में ताला डालना गैर कानूनी, मैंने दूसरा ताला तुड़वाया

— भेल केंटीन में करोड़ों के टेंडर पर विवाद गहराया, भेल ने किए टेंडर जारी, समझौते की कोशिश भी जारी

बीएचईएल की थ्रिफ्ट सोसाइटी के अध्यक्ष के चैंबर में ताला डालने को लेकर विवाद,बीएचईई थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट को—आपरेटिव सोसायटी बचत भवन पिपलानी में मंगलवार को सोसायटी के अध्यक्ष में चैंबर में कुछ संचालकों द्वारा ताला डालने को लेकर भारी विवाद हो गया। इसको लेकर संचालक का कहना है कि अध्यक्ष अपने चैंबर में हमें बैठने नहीं देते। इसलिए दूसरा ताला जड़ दिया। वहीं अध्यक्ष का कहना है कि मेरे चैंबर में दूसरा ताला डालना गैर कानूनी है इसलिए मैंने दूसरे ताले को तुड़वा दिया।

मामला यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि सोसायटी द्वारा भेल में खाद्य सामग्री सप्लाई को लेकर एक संचालक ने गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उनका यह भी कहना है कि इस टेंडर के लिए खुद अध्यक्ष ने एक टेंडर कमेटी बनाई है। इस कमेटी में जिस दर को लेकर प्रबंधन ने चर्चा की थी उससे कम दर पर अध्यक्ष ने प्रबंधन को टेंडर देने की स्वीकृति प्रदान कर दी। भेल प्रबंधन ने यह टेंडर जारी भी कर दिए हैं। इधर खबर यह भी है कि वर्तमान संचालक मंडल कायम रहे इसलिए समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 10 बजे अध्यक्ष के चैंबर में ताला डला हुआ था। इसको लेकर संचालक राजेश शुक्ला, आशीष सोनी और राजमल बैरागी ने सोसायटी के कर्मचारी से पूछा उस कर्मचारी का कहना था कि अध्यक्ष बसंत कुमार ने ताला खोलने से मना किया है। सब मिलाकर संचालकों के दबाव के चलते कर्मचारी ने ताला खोल दिया। दोपहर एक बजे जब अध्यक्ष अपने चैंबर में ताला खुला देखा तो वह कर्मचारी पर नाराज हो गए और वह पुन ताला लगाकर डयूटी चले गए। इसी बीच दो संचालकों ने उनके कैबिन में दूसरा ताला डाल दिया। शाम को जब अध्यक्ष फ़िर अपने ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने दूसरा ताला डला हुआ देखा।

इससे नाराज होकर उन्होंने दूसरे ताले को तुड़वाया। तब कहीं जाकर अपने चैंबर में बैठ पाए। यह बात ऑफिस के कर्मचारियों के माध्यम से पूरे भेल में आग की तरह फैल गई। लोग इस मामले को लेकर काफी कुछ जानने के इच्छुक रहे। मामला फ़िर टेंडर पर आकर शुरू हो गया। दरअसल संस्था के संचालक आशीष सोनी का कहना है कि संस्था के अध्यक्ष ने भेल में खाद्य सामग्री के टेंडर के लिए संचालक राजेश शुक्ला, राजमल बैरागी और खुद मुझे कमेटी का सदस्य बनाया था, इसको लेकर कमेटी के मेंबरों ने एचआर प्रबंधन से एल—1 आने के बाद दर कम करने की बात को अस्वीकार कर दिया था।

वहीं प्रबंधन बार—बार दबाव बना रहा था रेट कम करने के लिए जो बाद में अध्यक्ष महोदय ने अपने पावर का इस्तेमाल कर रेट कम कर दिए। बस यहीं से लेकर विवाद शुरू हो गया। श्री सोनी के मुताबिक पहले हम तीनों संचालक अध्यक्ष के चैंबर में ही बैठते थे, लेकिन इसके बाद से उन्होंने चैंबर में ताला लगा दिया। 

अध्यक्ष बसंत कुमार का कहना है कि मामले को जबरन तूल पकड़ाया जा रहा है। मेरे चैंबर में किसी भी संचालक ने दूसरा ताला जड़ने की कोशिश गलत की है जो गैर कानूनी भी है। इसके लिए मैंने उन्हें समझाईश भी दी है। टेंडर से जुड़ा कोई मामला नहीं है। पहले भी यह टेंडर नो लॉस नो प्रॉफिट में लिए जाते रहे और आज भी वहीं स्थिति है। इधर संचालक राजेश शुक्ला का कहना है कि मामले को जबरन तूल दिया जा रहा है। संस्था का मामला है हम आपस में बैठकर सुलझ लेंगे, लेकिन खुद अध्यक्ष द्वारा बनाई गई कमेटी की बात न सुनना गले नहीं उतर रही है। 

यह भी पढ़िए: भाजपा नेता और पार्षद पति से बदमाशों ने छीना मोबाइल

सब मिलाकर यह विवाद कोई नया तूल न पकड़ ले, इसको लेकर सत्ताधारी संचालक मंडल परेशान जरूर दिखाई दे रहा है। इसलिए इस मामले का पटाक्षेप समझौते पर हो सकता है। यदि टकराव की स्थिति रही तो संकट के बादल गहरा सकते हैं।

Latest articles

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

More like this

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

जवाहरलाल नेहरू स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल द्वारा संरक्षित जवाहरलाल नेहरू स्कूल (प्राइमरी विंग), गोविंदपुरा में वार्षिक खेलकूद समारोह...

सीआईएम क्वालिटी सर्किल 685 को ‘पार एक्सीलेंस अवॉर्ड’, एनसीक्यूसी नोएडा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

भेल भोपाल ।सीआईएम क्वालिटी सर्किल क्रमांक 685 ने ऑटो टैपिंग मशीन में किए गए...