भेल भोपाल
बीएचईएल भोपाल यूनिट में आईआर की बैठक संपन्न,बीएचईएल की एडमिन बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल पर औद्योगिक सम्बन्ध आईआर की बैठक 10:30 बजे आयोजित की गई। जिसमें एचएमएस यूनियन की ओर से भेल कर्मचारियों व भेल कारखानें से जुडी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर सार्थक समाधान की चर्चा भेल भोपाल प्रबंधन से की गई। प्रबंधन ने यूनियन के मुद्दों का शीघ्र ही हल करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़िए: Donald Trump Tariff: निर्यात पर ₹48 बिलियन से अधिक का संकट, जानें किन उद्योगों पर पड़ेगा असर
प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक मानव संसाधन टीयू सिंह, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन आरिफ सिद्दीकी, प्रबंधक ब्लेज़ी जोसेफ़ व प्रतिनिधि यूनियन एचएमएस एवं सहयोगी यूनियन केटीयू—यूएमएस की ओर से अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महामन्त्री हेमंत सिंह, देवेंद्र जाटव, संजय गुप्ता, छोटेलाल कोरी, मनीष टेकरे, महेंद्र विश्वकर्मा, रामनरेश सिंह, सेंथिल कुमार, योगेश जाटव, संतोष साहू, मनोज बामलिया, करन नागर, भूपेंद्र सिंह आदि शामिल थे।
