भेल भोपाल।
सदी के महानायक पार्श्व गायक मुकेश की याद में गूजेंगे तराने,मिलन म्यूजिकल ग्रप के तत्वावधान में स्व प्रसिदृध गायक मुकेश जी की याद में उनके ही सदाबहार गीतों को जाने—माने गायक पेश कर समां बाधंगे। यह आयोजन 30 अगस्त को शाम 6 बजे समन्वय भवन, अपैक्स बैंक मालवीय नगर में होगा।
श्रमश्री एवं मिलन म्यूजिकल के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा के बताया कि मुख्य गायक व गायिका अंचल शर्मा, संजय शर्मा, हेमंत वर्मा आदि गीत प्रस्तुत करेंगे।
यह भी पढ़िए: Donald Trump Tariff: निर्यात पर ₹48 बिलियन से अधिक का संकट, जानें किन उद्योगों पर पड़ेगा असर
