भेल भोपाल।
बीएचईएल कर्मचारियों के आवागमन में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लॉइज यूनियन (एआईबीईयू), संबद्ध एनएफआईटीयू ने प्रबंधन से गेट क्रमांक-4 और गेट क्रमांक-8 को पुनः खोलने की मांग की है।
गुरुवार को यूनियन का प्रतिनिधिमंडल एजीएम आरिफ सिद्दीकी से मिला। प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के इकाई महासचिव एवं एनएफआईटीयू के प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव रामनारायण गिरी तथा यूनियन के कोषाध्यक्ष एवं एनएफआईटीयू के राष्ट्रीय सचिव विशाल वाणी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़िए: भेल क्षेत्र के पिपलानी की बालिका ने जीता तृतीय ईनाम
यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि गेट क्रमांक-1 के सामने रायसेन रोड पर मेट्रो निर्माण कार्य के कारण लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे कर्मचारियों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। यूनियन ने गोविंदपुरा टाउनशिप में रहने वाले कर्मचारियों की सुविधा को देखते हुए गेट क्रमांक-8 को भी खोलने की मांग रखी है। यूनियन ने प्रबंधन से आग्रह किया है कि कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए दोनों गेट जल्द से जल्द पुनः खोले जाएं।