भेल, भोपाल
प्राण बलदेव भंडारी सेवा विद्या मंदिर में गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन,गुरूवार को सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था सेवा भारती द्वारा संचालित विद्यालय प्राण बलदेव भंडारी सेवा विद्या मंदिर में गुरु पूर्विमा पर्व एवं नव प्रवेशित नौनिहाल का विद्या आरम्भ संस्कार कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
यह भी पढ़िए: एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया
सर्वप्रथम हवन पूजन कर कक्षा नर्सरी ,K.G-1 ,K.G-2 में नव प्रवेशित बच्चों द्वारा स्लेट पर ॐ एवं श्री लिखवाकर विद्या आरम्भ संस्कार पूर्ण किया गया । विद्यालय के प्राचार्य पंकज चंदेले एवं दीपाली तिवारी द्वारा गुरु पूर्णिया पर्व पर (गुरु शिष्य परम्परा) प्रकाश डाला तथा विद्यालय के शिक्षक / शिक्षिकाओं का श्रीफल एवं कलम भेंट कर सम्मान किया गया ।अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया ।