19.7 C
London
Saturday, July 19, 2025
Homeभेल न्यूज़बीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन

बीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन

Published on

भेल भोपाल

बीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन,बीएचईएल, भोपाल में मै. आई. आर. क्लास सिस्टम एंड सोल्यूशन, मुंबई द्वारा ISO-14001 एवं ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट किया गया। आडिट का समापन बीएचईएल भोपाल के प्रशासनिक भवन स्थित ओल्ड सम्मेलन कक्ष में बैठक के साथ हुआ।

मै. आई. आर. क्लास के लीड ऑडिटर, राज कुमार शर्मा ने ISO-45001 एवं ISO-14001 ऑडिट की विस्तृत विवेचना की। उन्होने बताया कि इस ऑडिट के दौरान आपसी संवाद, शॉप राउंड एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर ज़ोर दिया गया तथा बीएचईएल भोपाल के विभागों द्वारा स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सर्विविलेन्स ऑडिट में बीएचईएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूर्ण सहयोग मिला जिसके लिये वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं।

मुख्य अतिथि, महाप्रबंधक- हाइड्रो एवं थर्मल, वी. निवास राव, बीएचईएल भोपाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बीएचईएल भोपाल हमेशा से ही बेहतर प्रयास हेतु प्रतिबद्ध है। वी. निवास राव ने ऑडिट-टीम को आश्वस्त किया कि वे ISO-45001 एवं ISO 14001 के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करते रहेंगे एवं जो भी कमियाँ या सुझाव हैं उन पर सकारात्मक रूप से शीघ्रातिशीघ्र कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होने सभी एचएसई ऑफिसर को समयबद्ध कार्य-योजना के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी को पर्यावरण सरंक्षण कार्यों को दैनिक दिनचर्या बनाने का आह्वान किया।  
अपर महाप्रबंधक (एच.एस.ई.) सपन सुहाने ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं आडिट कार्यक्रम के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उच्च प्रबंधन के नेतृत्व में सुरक्षा एवं पर्यावरण को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है और इस संदर्भ में उन्होने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष से सभी ठेका श्रमिकों को भी बीएचईएल द्वारा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़िए: PRESIDENT UTTARAKHAND TOUR: आज जनता के लिए खुलेगा राष्ट्रपति निकेतन कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

कार्यक्रम में विभागों के अपर महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष एवं एचएसई ऑफिसर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार मीना, प्रबंधक (एच.एस.ई.) ने किया एवं बैठक के अंत में गिरिराज अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (एच.एस.ई.) ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Latest articles

कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद

भेल भोपाल।कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद,कस्तूरबा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग...

केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण

भेल भोपाल।केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण कुमाऊं समाज उत्तराखंड...

श्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी

भेल भोपालश्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर...

More like this

केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण

भेल भोपाल।केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण कुमाऊं समाज उत्तराखंड...

श्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी

भेल भोपालश्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर...