भोपाल।
बीएचईएल भोपाल यूनिट के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ग्रुप ने एंटरप्राइज एप्लिकेशन श्रेणी में प्रतिष्ठित इंडियन एक्सप्रेस पीएसई अवार्ड्स—2024 जीता है। यह पुरस्कार जयपुर में आयोजित पुरस्कार समारोह में आईटी बिरादरी के प्रख्यात व्यक्तित्व द्वारा दिया गया। बीएचईएल भोपाल के एसएन श्रीवास्तव और विवेक पाठक ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
इस पुरस्कार श्रेणी में देशभर से विभिन्न शीर्ष सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों, उद्योग पेशेवरों, स्टार्ट-अप और व्यवसायियों से 250 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। बीएचईएल भोपाल का मूल्यांकन अनुभवी, योग्य और असाधारण प्रौद्योगिकी पेशेवरों के एक प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसने बड़ी संख्या में प्रविष्टियों और नामांकनों में से सर्वश्रेष्ठ के रूप में स्वीकार किया और निर्णय दिया।
यूनिट में एसएम रामनाथन, कार्यपालक निदेशक, बीएचईएल भोपाल ने गौतम मजूमदार, महाप्रबंधक (सीएमजी, पीएमजी, सीसी और डीटीजी) की उपस्थिति में एनपी सनोडिया, एजीएम (आईटी) एसएन श्रीवास्तव और विवेक पाठक और उनकी टीम को बीएचईएल, भोपाल में पुरस्कार प्रदान किया।

