भेल भोपाल।
भेल अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 सीजन—3 का शुभारंभ भेल शाखा मैदान पिपलानी भोपाल में किया गया। उद्घाटन मैच एलईएम स्टार 11 और एफडीएस ऑल स्टार के बीच खेला गया। एफडीएस ऑल स्टार ने यह मुकाबला 46 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदुमन कुमार साहू को दिलीप कुमार व्यास द्वारा दिया गया। टूर्नामेंट मीडिया प्रभारी अतुल मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में 16 टीमें में प्रतिभागिता करेंगी। टूर्नामेंट के आयोजकों राजेश पाटकर, विकास तिवारी,सादिक खान, जितेंद्र लोहट, आरएस अरोरा, वीएस चाहर, मोहम्मद हाजिक,योगेश जाटव के अनुसार इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 15 हजार, द्वितीय पुरस्कार 10000 एवं तृतीय पुरस्कार 5000 घोषित किया गया है।