भेल भोपाल।
भेल अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 सीजन—3 के तहत भेल शाखा मैदान पिपलानी भोपाल में चल रहे टूर्नामेंट में एवेंजर्स ने टीसीबी को आसानी से हरा दिया। एवेंजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवरों मे 93 रन बनाए और फिर दूसरी पारी मे टीसीबी 67 रन ही बना पाई जिसमें एवेंजर्स टीम ने जीत हासिल की। मैन आफ द मैच हाजिक खान द्वारा विजय रावत को दिया गया।
टूर्नामेंट मीडिया प्रभारी अतुल मालवीय ने बताया कि मैच के कॉमेंटेटर राघवेंद्र पांडे एवं मनीष सराठे ने आंखों देखा हाल सुनाया। लाईव स्कोर गौरव भाजीपाले एवं हेमंत शिंदे द्वारा रिकार्ड किया गया। टूर्नामेंट के आयोजकों राजेश पाटकर,विकासतिवारी, सादिक खान जितेंद्र लोहट,आर, एस अरोरा,वीएस चाहर,मोहम्मद हाजिक,योगेश जाटव ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।