भेल भोपाल
रोड पर गड्ढे और जलभराव के बीच गुजरने को मजबूर पिपलानी बी सेक्टर के रहवासी,यह तस्वीर भेल क्षेत्र के पिपलानी बी सेक्टर स्थित 40 क्वार्टर की है। यहां रोड पर गड्ढों की भरमार है। शौचालय के सामने सोच के लिए बच्चे जाते हैं। वहां पर गंदगी का अंबार है। गणेश उत्सव के पंडाल के आसपास गंदगी का ढेर लगा है।
