भेल भोपाल
भेल कर्मचारियों की मांगों को लेकर इंटक आज करेगी पैदल मार्च,हैवी इलेक्ट्रिकल्स मजदूर ट्रेड यूनियन इंटक गुरुवार को बीएचईएल के गेट नंबर—5 से गेट नंबर—1 तक पैदल मार्च करेगी। यूनियन की मुख्य मांगों में भेल की भूमि वर्करों को देने, कोरोना आश्रित स्कीम वर्कर की सेवा आयु तक बढाने, दोनों शिफृट का लंच 45—45 मिनट करने, बच्चों को मेडिकल सुविधा देने जैसी मांगें शामिल हैं।
यह भी पढ़िए: भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण