भेल।
भेल के जीएम राव को ईडी ने बिदाई,बीएचईएल, भोपाल में एक कार्यक्रम में प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं प्रमुख ने वी एस राव, महाप्रबंधक (हायड्रो एवं थर्मल) को नई दिल्ली स्थानांतरण पर विदाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर सभी महाप्रबंधक एवं डीआरओ उपस्थित थे । वी एस राव, महाप्रबंधक (हायड्रो बिजनेस ग्रुप) के रूप में बीएचईएल कारपोरेट कार्यालय, नोयडा में कार्य ग्रहण करेंगे ।
यह भी पढ़िए: भेल के कस्तूरबा अस्पताल ने किया एंबुलेंस सेवाओं का विस्तार
श्री उपाध्याय ने श्री राव द्वारा भोपाल यूनिट में दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि वे एक अत्यंत कुशल और सफल कार्यपालक रहे हैं । उन्होंने तकनीकी क्षेत्र सहित विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है । सूत्रों के मुताबिक वह जल्द ही प्रमोशन के बाद ईडी बनकर किसी यूनिट में भेजे जाएंगे।