भेल भोपाल
नाग पंचमी पर रुद्राभिषेक, कालसर्प योग की पूजन, कथा का पाठ किया गया,दादाजी धाम मंदिर में श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मंगलवार नाग पंचमी के शुभ अवसर पर रुद्राभिषेक, कालसर्प योग की पूजन पंडित राजेन्द्र पलिया ने यजमानों को पूरी विधि विधान से कराई गई। जिसे कालसर्प दोष निवारण पूजा भी कहा जाता है, एक विशेष पूजा है जो कुंडली में कालसर्प योग के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए की जाती है।
यह भी पढ़िए: दादाजी धाम मंदिर में भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक, नाग पंचमी पर पूजन, होगा नाग पंचमी कथा का पाठ
यह पूजा आमतौर पर सोमवार के दिन या नागपंचमी के दिन की जाती है।पंडित जी ने मंदिर में उपस्थित सभी भक्तों को शेषनाग,वासुकि,तकक्ष आदि नामों को लेकर पूजन एवं पुष्पांजलि अर्पित कराईं गई। इसके पश्चात पंडित जी द्वारा कथा का पाठ,महामृत्युंजय मंत्र का 108 जाप किया गया। प्रतिदिन श्रावण मास के रुद्राभिषेक में भक्त उपस्थित होकर पूर्ण लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी शिवरतन नामदेव अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चेरिटेबल ट्रस्ट ने दी।