भेल भोपाल।
श्री संत रविदास सेवा संस्थान भोपाल मध्यप्रदेश के तत्वावधान में गुरूवार को बाबूलाल गौर शासकीय महाविद्यालय, भेल, भोपाल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर अटल स्मृति सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर उपस्थित रहीं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया तथा उनके जीवन, व्यक्तित्व और राष्ट्र के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अटल जी के जीवन पर आधारित प्रकाश डालो, राष्ट्र गढ़ो योजना की प्रदर्शनी का अवलोकन एवं निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम के पूर्व महाविद्यालय के एक नवीन भवन में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य स्व. डीबी जायसवाल के नाम पर कक्षा का नामकरण कर उसका लोकार्पण किया गया। इसके पश्चात संस्था की ओर से वरिष्ठ समाजसेवियों को शॉल, श्रीफल एवं अटल जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही वृद्धजनों को कंबल वितरित किए गए।
