भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड महारत्न कंपनी में सोमवार को महाप्रबंधक से कार्यपालक निदेशक के पद के लिए इंटरव्यू हुए। वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुए इंटरव्यू में 42 महाप्रबंधक शामिल हुए। भेल कॉरपोरेट द्वारा इंटरव्यू के बाद जारी की गई लिस्ट में भेल भोपाल यूनिट से एक भी महाप्रबंधक कार्यपालक निदेशक नहीं बन सका। महाप्रबंधक से कार्यपालक निदेशक के पद सीओ यूनिट से एके वर्मा, सीओ यूनिट से एम श्रीधर, एचपीवीपी यूनिट से जी सुब्रमण्यम, पीसी—बीजी यूनिट से सिबाप्रसाद गंगोपाध्याय, पीएस—ईआर यूनिट से अरुमोव मुखर्जी, पीएस—एसआर यूनिट से विनोद जैकब सेम, पीएस—टीएस यूनिट से जगत सिंह, टीबीजी यूनिट से राकेश सिंह का चयन किया गया। गौरतलब है कि भेल भोपाल यूनिट से जीएम बीके सिंह, जीएम रूपेश तैलंग, जीएम विपुल अग्रवाल, जीएम रिजवान फैसल सिदृदीकी, जीएम अविनाश चंद्रा, जीएम पीके उपाध्याय इंटरव्यू में शामिल हुए थे।