भेल भोपाल।
विविध कला विकास समिति रामलीला में रावण दहन के पश्चात भगवान राम जब अयोध्या लौटे तो प्रजा ने जश्न मनाया और भगवान राम को राजा बनाया गया, भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया खुशियां मनाई गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतीश चंदवानी (व्यवसायी), मनोज गुप्ता (व्यवसायी) रमन तिवारी(समाजसेवी अवधपुरी परिक्षेत्र) और समिति के महासचिव आरएस अरोरा और समिति के समस्त कलाकार और सहयोगी उपस्थित रहे। रामजी का किरदार (लोकेश मौर्य), लक्ष्मण जी (सोहम पाटिल), सीता जी(काजल ठाकुर), हनुमान जी (योगेश सराठे) मुख्य भूमिका में रहे।