16.1 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeभेल न्यूज़पांच दिन से धरने पर बैठे रहवासियों से विकास का वादा कर...

पांच दिन से धरने पर बैठे रहवासियों से विकास का वादा कर धरना खत्म कराया विधायक ने

Published on

भोपाल

भेल क्षेत्र के विकास की मांग और समस्याओं को लेकर अवधपुरी खजूरीकलां सामाजिक, साहित्यिक कल्याण संघ के बैनर तले वार्ड 60 और 61 के रहवासी धरना कर रहे थे विरोध प्रदर्शन के पांचवे दिन गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर शाम को क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए चि_ी लेकर पहुंची। इसके बाद आंदोलन कारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

गौरतलब है कि कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकड़ों की संख्या में रहवासी धरने पर डटे थेे। रहवासियों का कहना था कि इस बार जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हम धरने पर बैठे रहेंगे। इसके बाद विधायक कृष्णा गौर प्रशासकीय पत्र लेकर आंदोलनकारियों के पास धरना स्थल पर पहुंचीं और विकास कार्यों के लिए 25 करोड़ रुपए के आवंटन का पत्र सौंपा। इस राशि से पिपलानी स्थित इलाहाबाद बैंक से खजूरी बायपास तक 80 फीट रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

इस संबंध में अवधपुरी खजूरीकला सामाजिक साहितिक कल्याण संघ के प्रवक्ता समाजसेवी बलवंत सिंह रघुवंशी ने बताया कि अवधपुरी में सड़कों की हालत बहुत खराब है कुछ सड़कें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से स्वीकृत सड़कों पर भी निजी बिल्डर्स द्वारा कब्जा कर भवनों का निर्माण कर लिया है । कुछ निजी लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से मिलीभगत कर अवैध भवनों का निर्माण कर लिया है जिससे यहां के निवासी बहुत परेशान है क्योंकि आवागमन की सुविधा से वंचित है।

खास बात यह है कि यहां के ज्यादातर वोटर भाजपा समर्थित हैं इसके बाबजूद भाजपा सरकार के कार्यकाल में अपना जनप्रतिनिधि होने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है यहां जब लोगों ने भूखण्ड खरीदे थे तो बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाए गए थे और सरकारी नक्शे में चौड़ी-चौड़ी 200 फीट की सड़कें दिखाई गई थी जो आज नदारद हो गई हैं । धरना स्थल पर रमेश रघुवंशी और ज्ञानेश्वर शुक्ला ने ग्यारह सूत्रीय मांगों पर विस्तृत चर्चा की, जिसमें ज्यादतर मांगों को विधायक ने मान लिया। इस मौके पर विधायक गौर ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही क्षेत्र की जनता की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।

Latest articles

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025: बीजेपी की बिहार रणनीति दलित प्रवासी और जातिगत जनगणना पर फोकस

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025: पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी दलित वोट बैंक और प्रवासी...

Aaj ka Panchang: जानें तिथि नक्षत्र शुभ-अशुभ मुहूर्त और त्योहार

Aaj ka Panchang: आज 20 जून 2025 है, और आज आषाढ़ महीने के कृष्ण...

More like this

25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाएगी बीजेपी

भेल भोपाल25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाएगी बीजेपी,इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी में कैसे...

बीएचईएल में कौन बनेगा एजीएम से जीएम, साक्षात्कार कल

भेल भोपाल।बीएचईएल में कौन बनेगा एजीएम से जीएम, साक्षात्कार कल,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल...