-दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस ने किया आदेश जारी
भेल भोपाल
सोमवार को भेल में आठ महाप्रबंधकों को ईडी बनाए जाने के बाद देर रात दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस ने एक नया आदेश जारी कर भेल भोपाल के ईडी श्री रामनाथन को दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में डायरेक्टर ई,आर एंड डी ज्वाइन करने को कहा है ।
भेल भोपाल के महाप्रबंधक श्री उपाध्याय को महाप्रबंधक ऑपरेशन काम बनाया है। वही भेल भोपाल के महाप्रबंधक रिजवान सिद्दीकी को भेल झांसी यूनिट में जीएम ऑपरेशन बनाकर भेजा है। वह जल्द ही ईडी श्री निगम के रिटायरमेंट के बाद यहां के जीएम हेड बन जाएंगे उन्हें ईडी के पावर भी दिया जा सकते हैं।
दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस ने सोमवार को आदेश जारी कर सबको सकते में डाल दिया है। पहले तो भोपाल से एक भी जीएम को ईडी नहीं बनाया । बाद में दो महाप्रबंधकों को जीएम ऑपरेशन बना दिया है। यह साफ हो गया है कि भोपाल का ईडी कौन होगा और झांसी का कौन। बड़ी बात यह है कि श्री रामनाथन को भेल भोपाल यूनिट का काम भी अगले आदेश तक सौंपा गया है।