भोपाल
साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा देवी की जयंती 5 अप्रैल को मनाई जाएगी। मां कर्मा देवी की यह 1008वीं जयंती है। शहर में समाज के बरखेड़ी, भेल, आनंद नगर, बैरसिया, कोलार व टीटी नगर स्थित समाज के मंदिरों एवं घरों में विशेष पूजा-आरती की जाएगी। घोड़ा नक्कास स्थित मां कर्मा देवी मंदिर से प्रभात फेरी निकलेगी। इसके बाद पूजा-अर्चना होगी। दोपहर 3 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी।