भोपाल
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कॉर्पोरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा “प्लास्टिक प्रदूषण का अंत” विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना जागृत करना था। कार्यक्रम की शुरुआत “भारत में प्लास्टिक प्रदूषण के प्रभाव” पर आधारित एक प्रभावशाली लघु फिल्म से हुई, जिसने उपस्थित जनों को इस वैश्विक संकट की गंभीरता से अवगत कराया। संस्थान के निदेशक डॉ. भारत किशोर गुप्ता ने युवाओं से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने और समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता श्रीमती अस्मिता चौधरी, वरिष्ठ शैक्षणिक सहायक, आर.ऍम.एन.एच, भोपाल ने प्लास्टिक प्रदूषण के कारणों, प्रभावों और समाधान पर विस्तृत जानकारी दी और छात्रों को पर्यावरण के अनुकूल विकल्प अपनाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री अंकुर वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारी, संकाय सदस्य, रासेयो स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह आयोजन युवाओं में पर्यावरणीय चेतना जाग्रत करने की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल सिद्ध हुआ।