भोपाल।
सिम्पैथी फाउण्डेशन के तत्वावधान में अशोका गार्डन में 15वाँ रोज़गार इवेंट आयोजित किया गया। जिसमें 25 लोगों को स्वरोजगार शुरु करवाया और आर्थिक सहायता भी दी। बेरोज़गारी एक गंभीर समस्या है जो हमारे देश के आर्थिक और सामाजिक विकास को प्रभावित करती है। यह समस्या तभी खत्म हो सकती है जब हम स्टार्ट अप योजनाएं बनाएं और लोगों को स्वरोजगार और छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करें और सहायता भी प्रदान करें। इसी उद्देश्य से सिम्पैथी फाउण्डेशन 1 जून 2025 को अशोका गार्डन में 15वाँ रोज़गार इवेंट आयोजित किया। जिसमें 25 लोगों को स्वरोजगार शुरु करवाया और आर्थिक सहायता भी दी गई ताकि अच्छे ढंग से वह अपना रोज़गार चला सकें। इस तरह से अब तक 140 स्वरोज़गार करवाए जा चुके हैं।
स्वरोजगार करवाने से पहले इनकी पूरी जाँच पड़ताल की जाती है। जरूरतमंद और मेहनती पाये जाने के बाद ही इन्हें रोजगार करवाया जाता है। फिर हर महीने इनकी ट्रैकिंग भी की जाती है ताकि वह अच्छे ढंग से अपना कारोबार चलाते रहें।सिम्पैथी फाउण्डेशन पिछले 7 सालों से शिक्षा, रोजगार, शासकीय योजनाओ और दूसरे समाजिक उत्थान के कामों में लगी हुई है और अब तक एक लाख से ज़्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद कर चुकी है। इस इवेंट में मोहम्मद वसीम, डॉ अमीर फैसल, एमटी बेग, महेश प्रजापति, असद खान, ऐनुददीन अनवर और फाउण्डेशन के सभी सदस्य मौजूद रहे।