भेल भोपाल।
टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंटभेल चैंपियंस ट्रॉफी के तहत पिपलानी मैदान पर मैच टीआरएम लायंस और ट्रैक्शन टाईगर के बीच खेला गया, जिसमें टीआरएम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवरों मे 73 रन बनाए। दूसरी पारी में ट्रैक्शन टाईगर ने 8 ओवरों मे 74 रन बनाकर अंतिम बाल मे 2 रन बनाकर जीत हासिल की। मिथिलेश मैन आफ द मैच रहे। टूर्नामेंट के संरक्षक आरएस ठाकुर ने उन्हें मोमेंटो प्रदान किया गया।