18.6 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeभोपालउमा भारती से मीटिंग के बाद CM ने शराबबंदी को लेकर बनाई...

उमा भारती से मीटिंग के बाद CM ने शराबबंदी को लेकर बनाई रणनीति! जानें धार्मिक स्थलों को लेकर अभी क्या है नियम

Published on

भोपाल:

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार धार्मिक नगरों में शराबबंदी की तैयारी में है। इस बात के संकेत राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए हैं। राज्य सरकार का बजट जल्दी ही आने वाला है और इस बजट में सरकार शराब नीति में बड़ा बदलाव कर सकती है। बताया जा रहा है कि सीएम मोहन यादव ने पूर्व सीएम उमा भारती से मिलकर यह फैसला लेने का विचार बनाया है। मीडिया में बयान देने से पहले सीएम ने उमा भारती से मुलाकात भी की थी। जिसके तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती लंबे समय से शराबबंदी की मांग कर रही हैं। तत्कालीन शिवराज सरकार के समय में उमा भारती ने इसे लेकर प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने भोपाल में एक शराब की दुकान पर पत्थर मारकर विरोध भी जताया था। अब सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है।

शराबबंदी का दिया संकेत
राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि बजट सत्र करीब है, इसलिए हमारी सरकार विचार कर रही है कि धार्मिक नगरों के लिए अपनी आबकारी नीति में संशोधन करें और धार्मिक नगरों में शराबबंदी की तरफ बढ़ें। राज्य के कई साधु संतों और अन्य लोगों ने सुझाव दिए हैं कि धार्मिक नगरों में शराबबंदी की जाए, जिस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। हम प्रयास कर रहे हैं कि हर हालत में अपने धार्मिक नगरों की सीमा में स्थित शराब दुकान बंद कराएं ताकि धार्मिक वातावरण को लेकर जो शिकायतें आती हैं, उन्हें खत्म किया जा सके। इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए इस बारे में जल्दी कोई फैसला करेंगे।

धार्मिक स्थलों के आस-पास मांस पर प्रतिबंध
ज्ञात हो कि मोहन यादव ने नर्मदा नदी के किनारे स्थित शहरों और धार्मिक स्थलों के आसपास मांस और शराब के सेवन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था। साथ ही कहा था कि अनूपपुर जिले के अमरकंटक को पर्यावरण संरक्षण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। नर्मदा नदी के किनारे बसे धार्मिक शहरों और स्थानों में मांस और शराब का सेवन न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

इन जगहों पर पहले से बंदी
राज्य से प्रवाहित होने वाली नर्मदा नदी के किनारे 21 जिले, 68 तहसील, 1,138 गांव और 1,126 घाट हैं। साथ ही 430 प्राचीन शिव मंदिर और दो शक्तिपीठ भी हैं। उन्होंने राज्य प्रशासन को आदेश दिया कि वह सुनिश्चित करें कि नदी के पवित्र स्थलों के पास कोई भी मांस और शराब की बिक्री न हो। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अब राज्य की सभी धार्मिक नगरी में शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाए जाने के संकेत दिए हैं। इसके लिए राज्य सरकार आबकारी नीति में भी संशोधन करेगी।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

रवींद्र भवन में कत्थक नृत्य प्रस्तुतियों ने दशकों को किया मंत्रमुग्ध

भेल भोपालरवींद्र भवन में कत्थक नृत्य प्रस्तुतियों ने दशकों को किया मंत्रमुग्ध,प्रतिष्ठित कत्थक नृत्य...