भोपाल
शनिवार को डेथ रिलीफ फंड के अमाउंट को बढ़ाने के संबंध में आईआर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संगठन हेवू बीएमएस की ओर से अमित कुमार सनोरिया और अनूप कुमार सम्मिलित हुए । बीएमएस की ओर से अपने मिनिट्स में यह दर्ज कराया गया की ₹50 कट रही इस राशि को जिसके एवज में लगभग 269000 की राशि मृत व्यक्ति के परिवार को प्राप्त होती हैं
उसे बढ़ाकर ₹200 करने पर सहमति दी गई जिसमें की परिवार को लगभग 10 लाख रुपए की त्वरित सहायता मिलेगी साथ ही मिनट्स में बीएमएस समेत सभी प्रतिनिधि यूनियनों द्वारा यह दर्ज कराया गया कि इस विषय हेतु एक कमेटी का गठन किया जाए जिसमें त्रिची पैटर्न जिसमें की लगभग 214 रुपए प्रति माह का डिडक्शन एंप्लॉई के तनख्वाह से होकर प्रत्येक मृत व्यक्ति को 12 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती है,पर शिफ्ट करने के विषय में विचार किया जाए।
यह भी पढ़िए: रिटायर्ड कर्मचारियों का स्वागत
किंतु कमेटी गठित होने और उस पर होने वाले विमर्श समय के दौरान होने वाली आकस्मिक कर्मचारी मृत्यु के दौरान परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता(2 लाख उनहत्तर हज़ार लगभग की जगह)हेतु 200 रु प्रति मृत्यु हेतु सहमति दी गई। जिससे सम्बंधित परिवार को सहायता हेतु एक उपयुक्त राशि मिल सके।*

