भोपाल ।
बीएचईएल टीआरएम डिवीजन में कार्यरत अनिल दुबे की सेवाएं पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर श्री हरि मैरिज गार्डन, अशोका गार्डन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भोपाल विधायक विश्वास सारंग ने उपस्थित होकर श्री दुबे को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों एवं सैकड़ों कर्मचारियों ने श्री दुबे को भावभीनी विदाई दी। विभागीय अधिकारियों ने उनके कार्यकाल एवं उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि श्री दुबे साफ-सुथरे कार्यशैली, अनुशासन एवं ऊर्जा के साथ निरंतर कर्मभाव से कार्य करने वाले टीआरएम भेल परिवार के वरिष्ठ एवं अभिन्न सदस्य रहे हैं।
उन्होंने उन्हें बरगद के समान मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि उनकी सौम्य, शांत एवं धैर्यपूर्ण कार्यपद्धति सभी के लिए प्रेरणास्रोत रही है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि श्री दुबे न केवल अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते रहे, बल्कि सहकर्मियों के मार्गदर्शन एवं नए कार्यों के सफल क्रियान्वयन में भी सदैव तत्पर रहे। उनकी कार्यशैली से सभी को कार्य के साथ अन्य दायित्वों को धैर्यपूर्वक पूर्ण करने की सीख मिली।
