भोपाल
भेल क्षेत्र के इंद्रपुरी, पटेल नगर सहित शहर के 30 क्षेत्रों में आज बिजली कटौती,भोपाल के करीब 30 इलाकों में गुरुवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा। जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें रायसेन रोड, इंद्रपुरी, पटेल नगर, कोहेफिजा, टीटी नगर, न्यू मार्केट, 45 बंगलों समेत कई बड़े इलाके शामिल हैं। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़िए: सुबह खाली पेट पिएं सौंफ का पानी, पाचन और त्वचा की समस्याओं से पाएं छुटकारा
इन इलाकों में पड़ेगा असर
सुबह 6 से 9 बजे तक रेतघाट, पीर गेट, पीतल नगरी, सिंधी मार्केट, जुमेराती, अलीगंज, चौकी इमामवाड़ा, नूरमहल रोड, गौहर महल, मालीपुरा, लखेरापुरा, गुर्जरपुरा, एवं आसपास के इलाके।
सुबह 8 से 9 बजे तक टीटी नगर, न्यू मार्केट, 45 बंगलो एवं आसपास के इलाके।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक इंद्रपुरी ए, बी-सी सेक्टर, पटेल नगर डी सेक्टर, रायसेन रोड, वर्धमान कैम्स, मंदाकिनी परिसर, कृष्णा क्वालिटी एवं आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कोहेफिजा स्थित एमपीईबी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आकांक्षा कॉम्पलेक्स एवं आसपास।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अर्बन रीवर, शिव आंगन मुकुंद रत्नम एवं आसपास के क्षेत्र।