भोपाल।
रानी दुर्गावती केवल गोंडवाना की रानी नहीं थीं, अपितु अदभ्य साहस एवं वीरता की प्रतिमूर्ति थीं। जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उक्त उद्गार वनवासी कल्याण परिषद भोपाल महानगर युवा आयाम द्वारा आयोजित ‘मैं भी दुर्गावती’ शोभायात्रा के अवसर पर राजेश सेठी माननीय प्रांत सह संघ चालक द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर व्यक्त किए।
उक्त शोभायात्रा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती मोनिका शुक्ला एडीशनल कमिश्नर भोपाल एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती कृष्णा कुमरे तथा कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुभाष वडोले उपस्थित थे। साथ ही मंच पर वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत के प्रांत महामंत्री योगीराज पर्ते एवं प्रांत संगठन मंत्री तिलकराज दांगी मौजूद थे। शोभायात्रा वनवासी कल्याण परिषद कार्यालय एकलव्य संकुल से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप नगर, ज्योति टॉकीज चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल भोपाल के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली गई।
जिसमें 2 हजार से अधिक संख्या में बालिकाएं एवं युवतियां रानी दुर्गावती के प्रतीक वेश में उपस्थित थीं। शोभायात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह बड़ी संख्या में नागरिकों द्वारा शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में चार पहिया वाहन पर रानी दुर्गावती के वेश में सज्जित बालिकाएं जिनके हाथ में रानी दुर्गावती की वीरता के प्रतीक के रूप में तलवार सुशोभित थी, यात्रा मार्ग में सभी के आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेन्द्र सोलंकी, लक्ष्मीनारायण बामने, संजय सक्सेना, राकेश शर्मा, श्याम कुमरे, उदयभान सिंह, वसंत भटेरी, डॉ. रजनी मालवीय, श्रीमती ऊषा संतोष, सुमन सोरासी, श्रीमती शुक्ला, श्रीमती अंजना श्रीवास्तव, करण कौशिक, किशोर धाकड़, क्रितेश गुप्ता, विनोद राठौर मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों का परिचय महेश परमार ने कराया। कार्यक्रम का संचालन कंचन गावंडे ने एवं अंत में आभार प्रवीण उइके ने प्रकट किया।