भोपाल ।
पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रात के समय सूचना मिली थी की रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, उसकी उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है।
यह भी पढ़िए: जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन
पुलिस का कहना है, कि अब उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का अनुमान है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। हालांकि शव की शिनाख्ती के बाद ही पुलिस हादसा या आत्महत्या के बिदुओ पर जॉच करेगी।

