भोपाल।
राजधानी के हनुमानगंज इलाके में डिप्टी कलेक्टर के घर से लाखों रुपये की ज्वैलरी चोरी मामले में पुलिस को अब तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल सका है। बीते दिनों चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारियों में रखे सोने-चांदी के गहने चुरा लिए थे। पुलिस ने आसपास के फुटेज खंगाले हैं, लेकिन चोरों की गतिविधियां स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। मामले में विशेष टीम गठित की गई है, लेकिन चोरों तक पहुंच अभी भी मुश्किल बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि टेक्निकल सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों की मदद से जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
यह भी पढ़िए: Bihar Election Result: तारापुर सीट पर चला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जादू, 45,000 से अधिक वोटों से जीते

