भोपाल।
राजधानी के बजरिया इलाके में घरेलू विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब दामाद ने अपने ससुर पर चाकू से हमला कर दिया। 70 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार के अनुसार दामाद और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार को किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और दामाद ने गुस्से में आकर ससुर पर चाकू से कई वार कर दिए। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने खोजबीन कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़िए: Bihar Election Result: तारापुर सीट पर चला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जादू, 45,000 से अधिक वोटों से जीते

