भोपाल।
राजधानी में मोबाइल छीनने की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को बदमाशों ने अलग-अलग क्षेत्रों में आधा दर्जन लोगों को निशाना बनाकर उनके महंगे मोबाइल फोन छीन लिए और मौके से फरार हो गए। सभी मामलों में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बदमाश अधिकतर उन लोगों को निशाना बना रहे हैं जो चलते समय या सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहे होते हैं। वारदातों में शामिल आरोपी मोटरसाइकिल पर आते हैं और पलक झपकते ही मोबाइल झपट कर भाग जाते हैं।
यह भी पढ़िए: भेल में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती मनाई,जीएम हेड पहुंचे

सोमवार को हुई वारदातों में श्यामला हिल्स, कोहेफिजा, पिपलानी, टीटीनगर और अशोका गार्डन क्षेत्रों में लोगों से मोबाइल छीने जाने की शिकायतें दर्ज हुईं। एक पीड़ित ने बताया कि वह सड़क किनारे फोन पर बात कर रहा था तभी दो बदमाश बाइक पर आए और उसका मोबाइल झपट कर भाग गए। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। साथ ही लोगों को सड़क पर मोबाइल पर बातचीत करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है। लगातार बढ़ती घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है।

