भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के अनाथ बच्चों के लिए बड़ा निर्णय लिया है। अब राज्य में अनाथ बच्चों को हर माह 4,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
यह राशि ‘मुख्यमंत्री मित्तल योजना’ के तहत दी जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 33,346 अनाथ बच्चों को प्रतिमाह सहायता मिलेगी। इस योजना में 60% राशि राज्य सरकार और 40% राशि केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी। इसके लिए कुल 1022 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
✔ मिनी–आंगनवाड़ी एवं मिड-डे मील योजना हेतु नए प्रावधान मंजूर
✔ साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग में भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2025 को मंजूरी
✔ मेडिकल कॉलेजों में अधिकारियों की पदोन्नति प्रक्रिया सरल करने का निर्णय
✔ सोशल वेलफेयर (एसडब्ल्यू) योजना को स्वीकृति
✔ ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए सोलर पंप की नई व्यवस्था
यह भी पढ़िए: कलार समाज का वैवाहिक सम्मेलन 23 को
12 शहरों में खुलेंगे आयुष चिकित्सालय
कैबिनेट ने प्रदेश के 12 शहरों में 50-बिस्तर वाले आयुष अस्पताल खोलने का भी निर्णय लिया है। इनमें शामिल हैं—
भोपाल, इंदौर, धार, मंडला, बालाघाट, गुना, भोपाल, पन्ना, शहडोल, शिवपुरी, शाजापुर और कटनी।
इन अस्पतालों के संचालन के लिए 373 नए पदों को मंजूरी दी गई है।
