भोपाल।
मध्यप्रदेश पुलिस ने मादक पदार्थों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने राज्य के विभिन्न ज़िलों में की गई कार्रवाइयों में नशीले पदार्थों की भारी मात्रा ज़ब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, नेटवर्क से जुड़े कई सक्रिय तस्कर चिन्हित कर पकड़े गए हैं।
यह भी पढ़िए:बिहार में 10वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार
अफीम, गांजा, चरस, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों पर की गई छापेमारी में कई मामलों में विदेशी महिला की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसे गिरफ्तार किया गया है। अभियान के दौरान विभिन्न जिलों में कुल 56 किलो गांजा, 30 किलो से अधिक अफीम आधारित सामग्री, तथा 280 ग्राम स्मैक बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ताकि प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को समाप्त किया जा सके।
