भोपाल।
हबीबगंज क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना उस समय हुई जब बिना नंबर की मोटरसाइकिल चला रहा एक युवक तेज रफ्तार से वृद्ध को टक्कर मारकर फरार हो गया। घायल वृद्ध को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया, जहां चार दिन बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गिरिराज चंद्र डेकावर (65) के रूप में हुई है, जो टीटी नगर स्थित जवाहर नगर में रहते थे। वह बीते दिनों किसी काम से जेके रोड पर जा रहे थे, तभी बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 डायल को दी, जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। वृद्ध को जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।
Read Also: भोपाल में युवक और युवती को लेकर विवाद
